ब्यूरो,
प्रयागराज –
इलाहाबाद HC की फटकार पर बहाल हुई पानी की सप्लाई,
20 महीने बाद अल्लापुर इलाके में शुरू हुई पानी की सप्लाई.
HC के आदेश पर 6 घंटे में ही बहाल हुई पानी की सप्लाई.
10 हजार की आबादी को नहीं मिल रहा था पीने का पानी.
करीब 20 महीने से नियमित रूप से नहीं मिल रहा था पानी.
HC ने डीएम, दूसरे अफसरों को पेश होने का दिया था आदेश.
बिजली विभाग के अफसरों ने रात को लगाया ट्रांसफार्मर.
पानी की सप्लाई के बाद कोर्ट ने याचिका की निस्तारित.
देवराज सिंह, 4 अन्य की जनहित याचिका पर हुई सुनवाई..