ब्यूरो,
New Delhi….
सुप्रीम कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन की अंतरिम जमानत 6 नवंबर तक बढ़ाई.
सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर जैन की अंतरिम जमानत बढ़ाई है. फिलहाल सत्येन्द्र जैन अंतरिम जमानत पर हैं. अब सुप्रीम कोर्ट में सत्येन्द्र जैन की नियमित जमानत पर 6 नवंबर को सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी है.
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन को खराब सेहत के आधार पर 26 मई को 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत दी थी. जिसके बाद अपोलो अस्पताल में सत्येंद्र जैन के लोअर स्पाइन का ऑपरेशन हुआ. इसके बाद से वह लगातार जमानत पर हैं…