ब्यूरो,
10 हजार लोगों को पानी न मिलना सिस्टम का मजाक : प्रयागराज में जलसंकट पर हाई कोर्ट गंभीर, DM, जलकल विभाग के इंजीनियर, बिजली विभाग के GM तलब
प्रयागराज के तिलकनगर, अल्लापुर में 10 हजार लोगों तक पानी की सप्लाई ना पहुंचने का मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट तक पहुंच गया है। देवराज सिंह व 4 अन्य द्वारा दाखिल की गई जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए चीफ जस्टिस प्रीतिकर दिवाकर और जस्टिस आशुतोष श्रीवास्तव की डबल बेंच ने इस केस में अधिकारियों द्वारा उदासीन रवैया अपनाए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की और गुरुवार को इस केस को पहले नंबर पर सुनने का आदेश दिया।