ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मार्फीन तस्करों की सूचना पर लोनी कटरा पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घेराबंदी शुरू कर दी। देर शाम दो कारों को रुकने का इशारा किया इस पर कारों की रुकते ही उसमें सवार पांच लोग भागने लगे। पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा जबकि दो संदिग्ध भागने में सफल रहे। तलाशी के दौरान कार में 23 किलो 490 ग्राम मार्फीन बरामद हुई।
लोनी कटरा पुलिस और स्वाट टीम को लोनी कटरा थाना क्षेत्र में मार्फीन तस्करों के आने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम ने संयुक्त रुप से लखनऊ सुल्तानपुर हाइवे पर मंगलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास घेरा बंदी शुरू कर दी। सोमवार की देर शाम दो कारों को आता हुआ देखकर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया। कारों के रुकते ही उसने से सवार पांच लोग भागने लगे। पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर तीन लोगों को पकड़ लिया। दो आरोपी मौके से फरार हो गए। कार की तलाशी में उसमें से 23 किलो 490 ग्राम मार्फीन बरामद हुई पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम और पता सनी वर्मा निवासी ग्राम पूरे लदई थाना लोनी कटरा, महेंद्र सिंह निवासी ग्राम दहिला और अशोक कुमार निवासी ग्राम पनिहल थाना जैद पुर बताया। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि फरार हुए लोगों में जैदपुर के टिकरा उसमा गांव निवासी शाहबाज और ओसामा है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। पकड़ी गई मार्फीन की कीमत 23 करोड़ 50 लाख रुपए बताई जा रही है।