ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक शख्स ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं। पति ने अपनी पत्नी को हाथ-पैर बांधकर खूंटी से लटका दिया। इसके बाद डंडे से पिटाई की। पिता की करतूत देखकर जब बच्चों ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने पहुंचकर महिला की जान बचाई। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करा आरोपी को जेल भेज दिया।
मंगलवार को एक महिला थाने पहुंची। जहां उसने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए। तहरीर देते हुए महिला ने बताया कि पति सुभाष ने सोमवार की रात करीब दो बजे हाथों में जंजीर ताला लगाकर उसे खूंटी पर टांग दिया। इसके बाद हैवानियत की हदें पार कर डालीं। वह चीखने लगी और बेहोश हो गई। चीख पुकार सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे महिला का बेटा दीपचंद और बेटी जाग गए। वहीं मां को खूंटी पर लटकता देख दोनों बच्चों ने शोर मचाया। आवाज सुन पड़ोसियों ने महिला को मरणासन्न हालत में खूंटी से उतारा। पीड़िता के बेटे दीपचंद ने बताया कि पिता सुभाष शराब के नशे में आये दिन मां के साथ मारपीट करते हैं। पहले भी कई बार कमरे में बंद करके डंडों से पीटा है। जब बचाने का प्रयास करते हैं तो सभी को भी पीटते हैं। वहीं इस मामले में थानाध्यक्ष रोहित आर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को जेल भेजा दिया है।