ब्यूरो,
बरेली में कार से अपने दो अन्य साथियों के साथ गांव जा रहे भाजपा नेता एवं अधिवक्ता पर गांव के ही दबंग समेत लोगों ने हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर किए। उन्होंने किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाई तो घर पर हमला कर उनके परिजनों को जान से मारने व घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। भाजपा नेता की तहरीर पर एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
सीबीगंज के गांव ठिरिया ठाकुरान निवासी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं एडवोकेट जयपाल सिंह कश्यप सीबीगंज की शिवनगर कॉलोनी में मकान बनाकर अपने परिवार के साथ रहे हैं। उनके परिवार के अन्य लोग गांव में ही पुराने मकान मे रहते हैं। भाजपा नेता का आरोप है कि 19 अगस्त की शाम वह दो साथियों के साथ कार से अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही वह गांव के पास पहुंचे तो वहीं रहने वाले शिवकुमार उर्फ गब्बर, उसके भाई बड़कन उर्फ राम सिंह, पिता बादाम सिंह और शेरा उर्फ मोर सिंह ने उन्हें घेर लिया और जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर तमंचे से फायर किया। किसी तरह उन्होंने वहां से भाग कर जान बचाई और वापस अपने घर पहुंच गए। इसके बाद हमलावर उनके गांव वाले घर में पहुंच गए और दरवाजा तोड़कर उनके परिजनों को जान से मारने व घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है।
जयपाल सिंह कश्यप का कहना है कि आरोपियों का आपराधिक गैंग हैं और उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। वह आरोपियों के खिलाफ कुछ मुकदमों की पैरवी कर रहे हैं, जिसके चलते उन पर हमला किया गया। एसएसपी के आदेश पर चारों आरोपियों के खिलाफ थाना सीबीगंज में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।