ब्यूरो,
सुपरस्टार रजनीकांत यूपी में हैं। शुक्रवार की शाम वह लखनऊ पहुंचे। उन्होंने कहा कि वह यहां सीएम योगी के साथ अपनी फिल्म जेलर देखेंगे। फिल्म की सफलता के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ये सब ऊपरवाले की कृपा है। रजनीकांत 20 अगस्त तक यूपी की यात्रा पर हैं। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान वह अयोध्या, काशी और मथुरा के मंदिरों में दर्शन भी करेंगे।
उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने महंत श्रीरामचन्द्र परमहंस दास की समाधि स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और पुष्पांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने रामलला का दर्शन-पूजन किया। रामलला की आरती उतारी। इसके बाद भव्य राममंदिर के निर्माण के काम का जायजा लिया। मुख्यमंत्री अयोध्या के विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे हैं।