नेटवर्क ब्यूरो
मृतक की पहचान संगम विहार के यूसुफ अली (21) के रूप में हुई है। इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है।
दिल्ली में दिनदहाड़े एक युवक को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। बताया जा रहा है कि पैसों के विवाद में युवक की हत्या की गई है। मृतक की पहचान संगम विहार के यूसुफ अली (21) के रूप में हुई है।
इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आया है। जिसमें एक युवक यूसुफ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते नजर आ रहा है। वहीं, वीडियो में अन्य लोग भी दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने उसे बचाने की कोशिश भी नहीं की। वहीं, कुछ लोग बाद में आते हैं और हत्यारे की पिटाई करते हैं लेकिन तब तक पहुंच देर हो चुकी होती है।
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि करीब तीन-चार दिन पहले शाहरुख नाम का एक लड़का पैसों को लेकर उसे धमका रहा था। उन्होंने कहा कि उनके बेटे यूसुफ ने कथित शाहरुख से तीन हजार रुपये उधार लिए थे और वह पीड़ित से पैसे मांग रहा था। वह उस पैसे को चुकाने में सक्षम नहीं था।