शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के दस वर्ष पूरे होने पर शहीद सहित दो दर्जन लोग सम्मानित

 

आलोक वर्मा, ब्यूरो, जौनपुर।

 

 शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के दस वर्ष पूरे होने पर शहीद की सहित दो दर्जन लोगों को सम्मानित किया गया।

जौनपुर। शिराज ए हिन्द डॉट कॉम के दस वर्ष पूरे होने पर रविवार की शाम नगर के जनक कुमारी इण्टर कालेज में प्रतिभा सम्मान समारोह, महिला कवि सम्मेलन और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर देश की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति देने वाले शहीद राकेश सिंह की पत्नी समेत विभिन्न क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व महिला कवियत्रियों की रसधार ने मौके पर मौजूद लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय रहे तथा अध्यक्षता भाजपा नेता व समाजसेवी ज्ञान प्रकाश सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष दिनेश टण्डन, सुभाषपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉ जेपी सिंह रहे। अतिथियों का स्वागत पूर्व कर्मचारी नेता व अखिल भारतीय कायस्थ सभा के प्रदेश सचिव व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।

कार्यक्रम का आगाज गुगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव के द्वारा मां सरस्वती बंदना से करके किया गया। उसके बाद आल्हा गीत गायक कुसुमलता सोनकर ने भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

महिला कवि सम्मेलन में डॉ पूनम श्रीवास्तव, डॉ मधु पाठक,डॉ सुमन सिंह, सुमति श्रीवास्तव,प्रीती श्रीवास्तव,डॉ मधुलिका अस्थाना और वंदना श्रीवास्तव ने अपनी रचानाएं सुनाकर श्रोताओं को लोटपोट कर दिया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि बदलते दौर में पत्रकारिता करना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में यदि कोई संस्थान वगैर किसी दाग के दस वर्ष पूरा कर रहा है यह बहुत बड़ी बात है। आज संसाधन बढ़े हैं, लेकिन चुनौतियां भी बढ़ी हैं। प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया के बाद वेब पत्रकारिता का दौर चल रहा है। वेब पत्रकारिता में अक्सर फेक न्यूज़ तेजी से वायरल होने से समाज पर बुरा असर पड़ रहा है। ऐसे में इण्टर नेट पत्रकारों को सर्तक रहने की जरूरत है। कोई भी खबर हो उसे पुष्टि करके पोस्ट करना चाहिए।

कार्यक्रम अध्यक्ष ने बताया कि मै भी कुछ दिनों के लिए पत्रकारिता से जुड़ा रहा। पत्रकारिता के बदौलत कहीं-कहीं आसानी से सुविधाएं मिल जाती है लेकिन यह पूरी तरह से घाटे का सौदा है। उन्होने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता करना हर पल चुनौती है। किसी के पक्ष में खबर प्रकाशित करने पर जहां वाहवाही मिलती है तो वही किसी के खिलाफ खबर छाप दिया तो धमकियां भी मिलती हैं।

कार्यक्रम को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, दिनेश टण्डन ने सम्बोधित किया।

उसके बाद सभी अतिथियों ने प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ उषा सिंह, शिप्रा सिंह ,प्रीती श्रीवास्तव, शिवम सिंह , संयुक्ता सिंह , अमित सिंह,अरविन्द शुक्ला , समाजसेवा के लिए उर्वषी सिंह, राग जौनपुरी को सहेज कर रखने के लिए सत्यप्रकाश मिश्रा,शहीदों का सम्मान करने वाली मंजीत कौर,कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए युवा किसान रजनीश सिंह, शिक्षा रोजगार व समाज सेवा के लिए अरविन्द सिंह,पढ़े लिखे बेरोगार युवाओ के प्रेरेणा श्रोत विकेश उपाध्याय,

माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जनक कुमारी इण्टर कालेज के प्रिंसपल जंग बहादुर सिंह ,शहीद राकेश सिंह की पत्नी सरोज सिंह,आल्हा गीत की जिले महिला गायिका कुसुम लता सोनकर, गुगल गर्ल वैष्णवी श्रीवास्तव,स्वाती सोनकर और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए रामजी जायसवाल जायसवाल को सम्मानित किया।

सभी अतिथियों का स्वागत व सम्मान आलोक श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव ने किया तथा डॉ जान्हवी श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित की।

कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल अस्थाना व सलमान शेख ने किया।

इस मौके पर कंचन श्रीवास्तव, सारिका श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शिव मोहन श्रीवास्तव नवाब, विकास भवन कर्मचारी संघ के नेता रोशन श्रीवास्तव, आई बी सिंह , संजय उपाध्याय , जनक कुमारी इंटर कालेज के शिक्षक विपिनेश श्रीवास्तव , प्रदीप श्रीवास्तव , रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव मनोज सिंह वत्स, पत्रकार डॉ मधुकर तिवारी, हसनैन कमर दीपू, के के तिवारी ,संजय अस्थाना, प्रदीप अस्थाना, भाजपा नेता कृष्ण कुमार जायसवाल मुन्नू, शिक्षक नेता सतेंद्र सिंह राणा, सुधाकर शुक्ल , शंभू सिंह, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, आनंद देव, अब्दुल हक अंसारी, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, जेडी सिंह, सचिन श्रीवास्तव , राज सैनी, मरकजी सीरत कमेटी के उपाध्यक्ष शकील मंसूरी समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *