आलोक वर्मा ब्यूरो,जौनपुर।
ईशा हॉस्पिटल के एम डी ख्याति प्राप्त सर्जन डॉ रजनीश श्रीवास्तव को कल ताज होटल, लखनऊ में इंडिया न्यूज द्वारा कोविड काल में किये गए अधारण सेवाओं और स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया है। उक्त पुरस्कार स्वास्थ्य मंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा प्रदान किया गया है। बृजेश पाठक ने डॉ रजनीश श्रीवास्तव की भूरि भूरि प्रशंसा की है। डॉ रजनीश श्रीवास्तव जनपद जौनपुर में पिछले 25 वर्षों से अनवरत स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा प्रदान कर रहे हैं। जौनपुर के लोगों ने डॉ रजनीश श्रीवास्तव को बधाई दी है और स्वागत किया है।