ब्यूरो
Lucknow…
यूपी कैडर के वरिष्ठ आईएएस अफसर रिग्जियान सैम्फिल ने मांगा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति !
मूल रूप से नागालैंड के निवासी 2003 बैच के सैम्फिल फिलहाल नयी दिल्ली में स्थानिक आयुक्त के पद पर तैनात हैं.
स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने सरकार से वीआरएस की मांग की है.
काबिल अफसर माने जाने वाले सैम्फिल सीएम योगी आदित्यनाथ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के विशेष सचिव भी रह चुके हैं…