ब्यूरो,
देहरादून
उत्तराखंड में 24 आईएएस अफसरों के तबादले,एक पीसीएस अफसर का भी तबादला किया गया–
राधा रतूड़ी से राजस्व परिषद वापस लिया गया
ACS सचिवालय प्रशासन हैं IAS राधा रतूड़ी
मनीषा पंवार अध्यक्ष राजस्व परिषद बनाईं गईं
मनीष पंवार ACS पुनर्गठन भी बनाई गईं हैं
आनंद बर्द्धन ACS वित्त तथा अवस्थापना विकास आयुक्त
रमेश कुमार सुधांशु प्रमुख सचिव शहरी विकास का चार्ज
आर मीनाक्षी सुंदरम सचिव नियोजन तथा ईएपी
नितेश कुमार झा सचिव ग्राम्य विकास बनाए गए
अरविंद सिंह ह्यांकी सचिव पेयजल बनाए गए
सचिन कुर्वे सचिव नागरिक उड्डयन बनाए गए
दिलीप जावलकर से नागरिक उड्डयन वापस लिया
बीव आरसी पुरुषोत्तम से कृषि,कृषक कल्याण विभाग हटा
पंकज कुमार पांडेय सचिव लोक निर्माण बनाए गए
रंजीत कुमार सिन्हा सचिव पुनर्गठन बनाए गए
हरि चंद्र सेमवाल सचिव मानवाधिकार आयोग बने
चंद्रेश कुमार से सचिव, पुनर्गठन वापस लिया गया
बृजेश कुमार संत से महानिदेशक,खनन वापस लिया
विजय कुमार यादव से वन और पर्यावरण संरक्षण विभाग हटा
वी षणगुमन मुख्य निर्वाचन अधिकारी बनाए गए
वी षणगुमन के पास वित्त विभाग भी रहेगा
विनय शंकर पांडेय सचिव, सीएम बनाए गए
विनय शंकर को औद्योगिक विकास भी दिया
दीपेंद्र कुमार चौधरी सचिव, कृषि,कृषक कल्याण बने
धीराज सिंह गर्ब्याल जिलाधिकारी हरिद्वार बने
धीराज सिंह कुंभ मेलाधिकारी भी बनाए गए
वंदना जिलाधिकारी नैनीताल बनाईं गई
IAS वंदना प्राधिकरण का भी चार्ज रहेगा
विनीत तोमर जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाए गए
संदीप तिवारी प्रबंध निदेशकर कुमाऊं मंडल विकास निगम
PCS अरविंद कुमार पांडेय से सचिव, मानवाधिकार छिना.