ब्यूरो,
लखनऊ; मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष की दौड़ में रहमानी व मदनी शामिल हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष का चुनाव 3-4 जून को इंदौर में होने वाली बोर्ड की बैठक में होगा. कहा जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के सबसे बड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष के पद के लिए बोर्ड के मौजूदा महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी के नाम पर मुहर लग सकती है.हालांकि, बोर्ड के उपाध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और मौलाना फजलुर्रहीम मुजददीदी भी अध्यक्ष की दौड़ में हैं. मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष इंदौर में तीन और चार जून को होने वाले दो दिवसीय इजलास तय किया जाएगा. मौलाना सैयद राबे हसनी नदवी के देहांत के बाद बीती 13 अप्रैल से यह पद खाली है.