ब्यूरो,
बरेली में आदमखोर कुत्तों ने एक और मासूम की ली जान, नगर निगम की सीमा में आने वाले सीबीगंज इलाके में आदमखोर कुत्तों ने मंगलवार देर शाम एक और बच्चे की जान ले ली. कुत्तों का शिकार बना खना गौंटिया का 10 वर्षीय अयान. वह दूसरे बच्चों के साथ ईदगाह मैदान पर खेलने आया था .कुछ ही दिनों के अंतराल में कुत्तों के हमले में दूसरे बच्चे की जान चली जाने से इलाके के लोगों में भारी नाराजगी.