जौनपुर नगर पालिका परिषद पर पिछले23 साल से बसपा का है कब्जा

आलोक वर्मा जौनपुर,

जौनपुर नगर पालिका परिषद पर पिछले23 साल से बसपा का है कब्जा

प्रदेश में एक मात्र नगर पालिका जौनपुर है जहाँ पर बसपा ने लगातार23 वर्षों से कब्जा बना रखा है। जिले के गल्ला व्यवसायी दिनेश टण्डन 2000 में बसपा से चुनाव लड़े और जीते उसके बाद बसपा लगातार हर चुनाव में जीत दर्ज करती आई है।
दिनेश टण्डन 3 बार जीते पिछली बार महिला सीट होने पर उनकी पत्नी माया टण्डन चुनाव मैदान में उतरी और जीत हासिल की।
इस बार पुनः महिला सीट होने पर माया टण्डन चुनाव लड़ रही हैं।
बसपा और दिनेश टण्डन का कॉम्बिनेशन जौनपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में कितना असरदार है आप अंदाजा लगा सकते हैं।
बीजेपी मोदी योगी युग में भी दिनेश टण्डन बसपा कॉम्बिनेशन का तोड़ नहीं ढूंढ पा रही है।
बीजेपी की मनोरमा मौर्य और सपा की ऊषा जायसवाल जोर लगा रहे हैं देखें कि इस बार दिनेश टण्डन का जादू टूटता है कि बरकरार रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *