आसमा कॉलेज का हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

आलोक वर्मा, जौनपुर,

आसमा कॉलेज का हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

खेतासराय(जौनपुर) मंगलवार को यूपी बोर्ड के आये परिणाम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्राओं का दबदबा रहा । आसमा कालेज के इंग्लिश मीडियम के हाईस्कूल में अधिकतर छात्र प्रथम श्रेणी में परीक्षा पासकर स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है । जिसमे ज़ैनब ने स्कूल को टॉप किया है । विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया ।

प्रधानाचार्य अम्मार वहीद ने बताया कि ज़ैनब खातून 92% के साथ प्रथम, रुश्दा खान 90% द्वितीय, नेदा अंजुम 89.5% तृतीय के इलावा हाजरा 85%, सालेहा खातून 84.33%, नमीरा कामरान 83%, कहकशां 82%, सना 82%, शारीश 82%, अम्बर नाज़ 81.66 समेत 40 छात्रों ने प्रथम पोजीशन में परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
प्रबन्धक डॉ अब्दुल वहीद ने छात्रों ने इस सफलता पर शिक्षकों की सराहना की । कहा कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती है । सफ़लता मिलकर रहती है । कम अंक पाने वाले बच्चे बिल्कुल निराश न हो ।
उधर यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जमदहा गांव निवासी मुस्कान गुप्ता ने हाइस्कूल की परीक्षा में 93% प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है । घर पहुँचकर लोग बधाई दे रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *