आलोक वर्मा, जौनपुर,
आसमा कॉलेज का हाईस्कूल का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत
खेतासराय(जौनपुर) मंगलवार को यूपी बोर्ड के आये परिणाम में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्राओं का दबदबा रहा । आसमा कालेज के इंग्लिश मीडियम के हाईस्कूल में अधिकतर छात्र प्रथम श्रेणी में परीक्षा पासकर स्कूल और जनपद का नाम रोशन किया है । जिसमे ज़ैनब ने स्कूल को टॉप किया है । विद्यालय के प्रबंधक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें सम्मानित किया ।
प्रधानाचार्य अम्मार वहीद ने बताया कि ज़ैनब खातून 92% के साथ प्रथम, रुश्दा खान 90% द्वितीय, नेदा अंजुम 89.5% तृतीय के इलावा हाजरा 85%, सालेहा खातून 84.33%, नमीरा कामरान 83%, कहकशां 82%, सना 82%, शारीश 82%, अम्बर नाज़ 81.66 समेत 40 छात्रों ने प्रथम पोजीशन में परीक्षा उत्तीर्ण की है ।
प्रबन्धक डॉ अब्दुल वहीद ने छात्रों ने इस सफलता पर शिक्षकों की सराहना की । कहा कि सही मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत कभी बेकार नही जाती है । सफ़लता मिलकर रहती है । कम अंक पाने वाले बच्चे बिल्कुल निराश न हो ।
उधर यशोदा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जमदहा गांव निवासी मुस्कान गुप्ता ने हाइस्कूल की परीक्षा में 93% प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया है । घर पहुँचकर लोग बधाई दे रहे है ।