ब्यूरो,
लखनऊ में मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब की अध्यक्षता में यातायात व्यवस्था को लेकर पॉलिटेक्निक चौराहा, दुबग्गा चौराहा में क्या कार्य होना है। जिसमे लोक निर्माण विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर निगम , पुलिस कमिश्नरेट, लेसा, नगर निगम, स्मार्ट सिटी द्वारा कराए जाने वाले कार्यों को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयुक्त सभागार में पूरी हुई। बैठक में निम्नवत कार्यों को कराए जाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
मंडलायुक्त ने क्या कहा
मंडलायुक्त ने बताया कि लखनऊ के पालीटेक्निक चौराहे पर आईआरसी कोड के अनुसार रोड साइनेज व मार्किंग किये जाना है।अयोध्या से पालिटेक्निक चौराहे पर आने वाले मार्ग की बायीं तरफ आटो, टेम्पो स्टैण्ड के लिए जगह चिन्हित कर बनाया जाएगा..फुटओवर ब्रिज के अधिक इस्तेमाल किये जाने के लिए एस्केलेटर/ लिफ्ट लगाये जाने का कार्य, लोहिया पथ से भूतनाथ की तरफ जाने वाले रास्ते पर फुटओवर ब्रिज को हटाने का कार्य व उसके आस-पास लगे होर्डिंग हटाये जाने का कार्य होना है। साथ ही लोहिया पथ से पालिटेक्निक की तरफ आने वाले मार्ग पर पूर्व से निर्मित यू-टर्न को ठीक करने का काम किया जाना बाकी है। पालिटेक्निक चौराहा के सभी तरफ पैदल यात्रियों के लिए कम से कम 1.8 मीटर चौडा फुटपाथ बनाये व ठीक किये जाने है। वही अयोध्या से पालिटेक्निक चौराहे पर आने वाले मार्ग के बायीं तरफ आटो टेम्पो लेन बनाये जाने का कार्य होना है।
ये कार्य किए जाएंगे
‘पालिटेक्निक चौराहा पर पैदल यात्रियों के लिए पहले से बने हुए रास्ते पर बोलार्ड लगाये जाने का कार्य होना है। अयोध्या से पालिटेक्निक चौराहे पर आने वाले मार्ग पर ( फ्लाईओवर के नीचे) यू-टर्न को तोड़ कर नया निर्माण किये जाने का कार्य व सड़क किनारे नालियां खुली हुई है उनको बंद करने का कार्य का कार्य किया जाएगा। भूतनाथ से पालिटेक्निक चौराहे की ओर मीडियन कट को पूर्णतय बन्द किये जाने का कार्य, मुंशी पुलिया से पालिटेक्निक की ओर जाने वाले मार्ग पर यू-टर्न को रि माडलिंग किये जाने का कार्य होना है।
भूतनाथ से मुंशी पुलिया की ओर जाने वाले मार्ग पर फ्री लेफ्ट टर्न को 55 मीटर निर्धारित किये जाने का कार्य, स्प्रिंग पोस्ट के माध्यम से ट्रैफिक को नियंत्रित किये जाने का कार्य, भूतनाथ की तरफ से आने वाले मार्ग पर बने दो ट्रैफिक आईलैण्ड की रि माडलिंग किये जाने का कार्य बाकी है। अयोध्या मार्ग से लोहिया पथ की तरफ मोड पर मारुति वर्कशाप के सामने प्लेस मेकिंग व सिटी ब्राडिंग का कार्य, पालिटेक्निक चौराहे पर मारुति वर्कशाप के सामने बने ट्रैफिक आईलैण्ड पर पुलिस बूथ को साईट डिस्टेन्स के लिए किया जाना है।
फुटओवर ब्रिज व चौराहो के चारो ओर लगे विज्ञापन होर्डिंग को हटाये जाने का कार्य (आईआरसी 46) पहले से बने हुए बस स्टाप जो कि जंक्शन के अधिक पास है। उनको हटाये जाने का कार्य व नये बस स्टाप चौराहे से कम से कम 50 मीटर दूर बनाये जाने का कार्य। बस स्टाप के साथ ही आटो स्टाप मार्क वही किये जाने है।
गलत दिशा में आने वाले वाहनों को रोकने व चालान किये जाने का कार्य वाहनों को चौराहे पर स्टाप लाईन से पीछे रोकने का कार्य । पालिटेक्निक चौराहे पर पेट्रोल पम्प के सामने बने अस्थायी टेम्पो स्टैण्ड को मेन कैरिज वे से अन्दर रखना सुनिश्चित कराया जाएगा। चौराहो पर लगे इलेक्ट्रिक पोल को मेन कैरिज वे से पीछे शिफ्ट किये जाने का कार्य, पैदल यात्रियों के लिए पहले से बने मार्ग पर लाइट लगाये जाने का कार्य । चौराहे पर 50 मीटर क्षेत्र मे नो वेंडिंग जोन सुनिश्चित किये जाने है।