ब्यूरो,
उत्तर प्रदेश-
संजय शेरपुरिया गिरफ़्तारी अपडेट
IB के इनपुट पर STF की नोएडा यूनिट ने किया संजय को गिरफ़्तार,संजय ने उद्योगपति गौरव डालमिया से ED में मैनेजमेंट हेतु 21 व 23 जनवरी को कुल छः करोड़ रुपये लिये,बड़ी ठगी के मामले ने इस दफ़े घड़ा भर दिया,आदेश हुआ कि संजय को क़ैद किया जाये,और शेरपुर के संजय पिंजरे में क़ैद हो गये,आजकल संजय शेरपुरिया लोगो से कहते घूम रहे थे कि मनोज सिन्हा नहीं ,मैं लड़ूँगा गाज़ीपुर से लोकसभा का चुनाव,संजय की फोटो देश की नामचीन हस्तियों के साथ है,PM से लेकर प.पू.डा तक फ़ोन की गैलरी में उपलब्ध थे,माहौली फोटो और दिल्ली में दफ़्तर की लोकेशन से लोग झाँसे में आ जाते थे,