ब्यूरो,
अतीक -अशरफ की पुलिस हिरासत में हत्या का मामला । UP सरकार भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट ,SC में कैविएट दायर कर मांग की गयी है कि बिना उसका पक्ष सुने इस मामले में कोई आदेश पारित न किया जाए
इस मामले में अधिवक्ता विशाल तिवारी ने SC के रिटायर्ड जज की निगरानी में कमिटी बना कर जांच की मांग की है,जिस पर SC 28 अप्रैल को सुनवाई करने वाला है।