ब्यूरो,
बिहार शरीफ में रामनवमी पर हुई साम्प्रदायिक घटना का पुलिस ने खुलासा किया है । दावा है कि Vested Intrest Group के द्वारा सुनियोजित षड़यंत्र के तहत हिंसा फैलाई गई थी । 5 आरोपी मनीष कुमार, तुषार तांती, धर्मेंद्र मेहता, भूपेंद्र राणा, निरंजन पांडेय पकड़े गए हैं। इनके मोबाइल से भ्रामक व भड़काऊ कंटेंट दंगा कराने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर अपलोड किए गए थे ।