ब्यूरो,
प्रयागराज
अतीक के एक और नौकर को एसटीएफ ने दबोचा ,कौशांबी का रहने वाला शारुप उर्फ शाहरुख अरेस्ट,तमंचा और कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार,अरमान के भाई को शाइस्ता से रुपये लेकर दिया था ,असद के कहने पर अरमान के भाई को 50000 दिया था,साजिश में शामिल होने की आशंका,STF की पूछताछ जारी,अतीक का नौकर धूमनगंज इलाके से किया गया गिरफ्तार.