4 पुलिसकर्मियों सहित 9 में मिला कोरोना, अब तक 159 लोग संक्रमित

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में मंगलवार को कोरोना के नौ नए मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, इनमें सेक्टर-55 से 3 और सारण से एक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इसके अलावा मलहड़ कॉलोनी और बल्लभगढ़ से दो बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। 

जवाहर कॉलोनी से एक बुजुर्ग के अलावा अन्य ऐसे मामलों की ट्रेसिंग जारी है। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 159 तक पहुंच गया है,  जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यह जानकारी जिला नोडल अधिकारी (कोरोना) डॉ. रामभगत ने दी है। गौरतलब है कि फरीदाबाद जिले में सोमवार को कोविड-19 के तीन नए मामले सामने आए थे।   हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लॉकडाउन-4 में राज्य परिवहन विभाग विशेषतौर पर प्रदेश के अंदर की बस व्यवस्था अथवा प्रदेश से बाहर दूसरे प्रदेशों के साथ जो रूट हैं, उन सभी रूट पर 19 मई से बसें चलाएगा। खट्टर ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, विशेष तौर पर कंटेनमेंट जोन में प्रतिबंध जारी रहेगा। इसके अलावा जो कंटोनमेंट जोन से अतिरिक्त क्षेत्र है, उन क्षेत्रों को ऑरेंज जोन मानकर सभी गैर-प्रतिबंधित गतिविधियां चलाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की सोमवार को हुई एक रिव्यू मीटिंग में आने वाले गर्मियों के समय में बिजली की व्यवस्था पर विचार किया गया। इसी संदर्भ में ट्यूवेल कनेक्शन जारी करने का काम शुरू कर दिया है, लगभग 1000 ट्यूवेल कनेक्शन फाइव स्टार मोटर्स के लगाए जा चुके हैं। आगामी 30 जून तक शेष 4000 ऐसे ट्यूवेल कनेक्शन लगाए जाएंगे। इसके बाद नए फाइव स्टार की मोटर्स उपलब्ध होने पर ही नई ट्यूवेल लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली के बिलों के संबंध में जो कुछ भी त्रुटियां मिली हैं जिसमें घरेलू बिजली के बिलों में औसत से ज्यादा बिल मिले हैं। उसके लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं वे जल्द से जल्द इसका निपटान करें। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर अपनी शिकायतें दर्ज कराकर अपने बिलों की त्रुटियां ठीक करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि गलती से किसी उपभोक्ता ने बढ़े हुए बिलों का भुगतान कर दिया है तो उनके अगले बिलों में इसका समायोजन कर दिया जाएगा।

छह हजार कैदियों को पैरोल बढ़ा

खट्टर ने कहा कि जेल विभाग की ओर से 18 हजार कैदियों में से पिछले दिनों में लगभग छह हजार कैदियों को पैरोल दी गई थी उन छह हजार कैदियों को पैरोल का समय छह सप्ताह के बाद अगले छह सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है। सभी कैदी 12 सप्ताह के पैरोल के बाद ही वापस जेल में आएंगे। जेल विभाग के अंतर्गत सभी व्यवस्था ठीक चल रही है। अभी तक कोई भी कैदी कोरोना का मरीज नहीं मिला है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *