ब्यूरो,
लखनऊ
पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर की गई ठगी के मामले में आरोपी ए के राजीव को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत चार साल बाद जेल से हुए रिहा
इस मामले में जेल में बंद आरोपियों में से पहली जमानत एके राजीव की हुई है ।
पशुपालन विभाग में टेंडर दिलाने के नाम पर हुए इस घोटाले में dig PAC आगरा रहे अरविंद सेन समेत 21 लोगों के खिलाफ लगा था गैंगस्टर
इंदौर के व्यापारी से पशुपालन विभाग में 214 करोड़ का टेंडर दिलाने के नाम पर 9 करोड़ 72 लाख की हुई थी ठगी
यूपी एसटीएफ ने जांच के बाद मास्टरमाइंड आशीष राय, संतोष राय, एके राजीव अनिल राय अरुण राय,Dig अरविंद सेन, कॉन्स्टेबल दिलबहार यादव समेत 21 लोगों को किया था गिरफ्तार।
साल 2018 में हुआ था घोटाला। हजरतगंज कोतवाली में दर्ज हुई थी एफआईआर