ब्यूरो,
दिल्ली CM केजरीवाल ने टाटा को 1500 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर दिया है,31 मार्च तक सौ बसें दिल्ली भेजनी हैं,टाटा के लखनऊ टेल्को प्लांट को ज़िम्मेदारी मिली है, 45 बसें तैयार हो गयीं हैं,युद्धस्तर पर काम जारी है, 31 तक सौ बसें नहीं रेडी हुईं तो ऑर्डर कैंसिल हो जायेगा..
टाटा के सूत्रों ने कहा हम भरोसा क़ायम रखेंगे,सूत्र से पूछा गया कैसे बनेंगी इतनी बसें-उन्होंने बताया-सभी पार्ट्स रेडी हों तो एक बस छः मिनट में तैयार हो जाती है,समय टेस्टिंग में लगता है !!