ब्यूरो,
औरैया। “मैं अमन से बहुत प्यार करती हूं, मैं लंबे समय से शादी का प्रयास कर रही थी। अपने घरवालों को समझा रही थी, अमन भी अपने घरवालों को समझाने का प्रयास कर रहा था। लेकिन छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो जाता था। कभी धर्म आड़े आता था तो कभी कोई और बात। कुछ बड़े लोगों से मैंने गुहार लगाई और हमारी बात सुनी गई। अब मैंने मंदिर में ईश्वर के सामने अमन के साथ 7 फेरे लिए हैं।
मेरे ऊपर किसी प्रकार दबाव नहीं है, मैं बहुत खुश हूं और जीवन भर अमन के साथ रहूंगी।” शादी के बाद की यह खुशहाली है खुशनुमा की। जो अब हिंदू धर्म अपनाकर खुशबू बन गई है। खुशबू ने हिंदू धर्म और रीति रिवाज से विधिवत मंदिर में शादी की। अपने बड़े बुजुर्गों का अशीर्वाद लिया। क्षेत्रीय लोग और जनप्रतिनिधि भी इस शादी में शरीक हुए।