ब्यूरो,
मेरठ में मां ने प्रेमी संग मिलकर बेटा-बेटी की हत्या कर दी। पुलिस की पूछताछ में मां और प्रेमी ने हत्या की बात को कबूल किया है। मां ने पुलिस को बताया कि पूर्व पार्षद सऊद से उसका चार साल से अफेयर है। दोनों शादी करना चाहते थे। अफेयर के कारण दोनों ने मिलकर बच्चों की हत्या की है। दोनों ने पहले बच्चों के हाथ- पैर बांधे और बेड के बॉक्स मेंं डाल दिया। हालत बिगड़ने पर बच्चों को बाहर निकाला और नशे का इंजेक्शन लगा दिया। इसके बाद गला दबाकर मार डाला। जिसके बाद पूर्व पार्षद शव को कार की डिग्गी में रखकर भोला झाल में फेंक दिया।माता- पिता ने बच्चों की मिसिंग कंप्लेन देहली थाने में दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस की 10 टीमें बच्चों को तलाश रही थीं। सीओ अमित राय का कहना है कि पुलिस दोनों बच्चों की लाश की नहर में तलाश करा रही है। टीमें लगी हैं। बच्चों की बॉडी मिलने के बाद कुछ कह सकेंगे। फिलहाल पुलिस अभी भोला झाल गंगनहर में बच्चों के शव की तलाश कर रही है।