ब्यूरो,
फर्रुखाबाद ब्रेकिंग :–
आवास विकास परिषद की तरफ से की गई बड़ी कार्यवाही
भारी हंगामे के बीच तीन दशक से जमे कब्जेदारों से 9 एकड़ भूमि को कराया गया खाली
कब्जेदारों से खाली कराई गई भूमि की बाजार कीमत 200 करोड़ आंकी गई
करीब तीन दशक पहले आवास विकास परिषद की तरफ से जमीन को किया गया था अधिग्रहित
10 में से 7 जमीन मालिकों ने ले लिया था मुआवजा, शेष ने मुआवजा लेने से किया था इंकार
सन 1995 से सुशील कटियार बनाम आवास विकास परिषद का सिविल कोर्ट में चल रहा था मुकदमा
सन 1997 से सुशील कटियार को जमीन के हस्तांतरण के संबंध में प्राप्त था स्थगन आदेश
बीते 14 मार्च को न्यायालय से आवास विकास परिषद को प्राप्त हुआ अधिग्रहण का आदेश
जिसके बाद आज लखनऊ से उप आवास आयुक्त पंकज पाल व XEN निखिल महेश्वरी के नेतृत्व में कई जिलों की आवास विकास परिषद की टीम ने शुरू की कार्यवाही
सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से सुबह करीब 11 बजे से सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में भारी फोर्स मौके पर पहुंचा
आवास विकास परिषद की टीम पांच बुलडोजर व कई ट्रैक्टरों को लेकर कार्रवाई शुरू करने पहुंची
जानकारी मिलने पर कब्जेदारों के परिवार से महिलाएं व बच्चों समेत दर्जनों लोग मौके पर पहुंचे, शुरू हुआ जमकर हंगामा
मौके पर बसपा नेता विजय कटियार/अजय कटियार व सपा नेता महेंद्र कटियार वी RSS नेता नवीन कटियार भी पहुंचे
काफी हंगामे के बाद पुलिस ने कई महिलाओं समेत करीब 8 से 10 लोगों को हिरासत में लिया
इसके बाद मऊदरवाजा इंस्पेक्टर फतेहगढ़ कोतवाल व अतिरिक्त जोनल फोर्स को मौके पर बुलाकर कार्यवाही शुरू की गई
सदर तहसीलदार श्रद्धा पांडे ने बताया कि इस 9 एकड़ की सरकारी कीमत 70 करोड़ है
न्यायालय के आदेश पर आवास विकास की टीम व पुलिस के संयुक्त अभियान में जमीन को कब्जे से कराया जा रहा है मुक्त
कब्जा मुक्त कराने के दौरान व्यवधान व शांति भंग करने पर आवास विकास परिषद की तरफ से थाना पुलिस को दी जा रही तहरीर – श्रद्धा पांडे
जमीन पर बने कई घरों के मालिकों को थमाया गया नोटिस जल्द होगी ध्वस्तिकरण की कार्रवाई – श्रद्धा पांडे
शहर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास के सेक्टर 5 का मामला