ब्यूरो,
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पीसी-
आपूर्ति हमारे नियंत्रण में है छोटी मोटी घटना के अलावा कुछ भी नही है। विद्युत आपूर्ति प्रवाह बना हुआ है।
चिंता की घड़ी है चुनौती की घड़ी है संयम बनाए रखें।
जो कर्मचारी सरकार के साथ है अपनी सेवा देना चाहता है उसे कोई रोके ना इसका ध्यान जनप्रतिनिधि रखे।
हमारे काम मे विध्न डालने वाला को ऐसा करने से रोके जहां विधुत प्रवाहित न हो ।
कल ऐसी बात सामने आई जहां विद्युत कर्मी ने अलग अलग तरीको से लाइन भ्रस्ट करने की कोशिश की जंगल मे हो आकाश में हो उन्हें खोज निकलेंगे।
संघर्ष समिती से बात की अभी भी दोहराऊंगा बातचीत का रास्ता खुला है किसी को भी कानून हाथ मे नही लेने देंगे।
राष्ट्रीय ग्रिड से जुड़ी संस्था में भी काम ठप किया गया।
जहाँ जहाँ भी हमारे कार्य मे बाधा डाला गया ध्यान रखा जाएगा।
अलग अलग 9 संगठन जो हमारे साथ है हम उनको धन्यवाद करते है।
एनटीपीसी ने मेन पॉवर प्लांट चलाने के लिए दिया इसका धन्यवाद।