नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो की पार्टी एनडीपीपी पुनः सत्ता में, 5 वीं बार बनेंगे नागालैंड के मुख्यमंत्री

ब्यूरो

दीमापुर।

नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो की पार्टी एनडीपीपी पुनः सत्ता में !

60 सदस्यीय विधानसभा में एनडीपीपी के 25 सदस्य जीते हैं !

बीजेपी यहां पर एनडीपीपी का समर्थन कर रही है और बीजेपी के यहां पर 12 सदस्य जीते हैं !

नागालैंड में एनडीएफ के 2 एनसीपी के 7 और अन्य / निर्दलीय 14 सदस्य जीते हैं !

नेफयू रियो 5 वीं बार नागालैंड के मुख्यमंत्री बनेंगे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *