ब्यूरो,
विधान सभा में आज सुनाई जाएगी सजा,
नहीं हो पाएगी किसी भी न्यायालय में अपील,
लखनऊ…
कानपुर के तत्कालीन ( वर्ष 2004) विधायक सलिल विश्नोई के विशेषाधिकार हनन नोटिस एवं उस पर 2005 में विशेषाधिकार समिति द्वारा की गई जांच में दोषी पुलिस अधिकारी एवं कर्मियों पर आज होगी कार्यवाही, सदन सुनाएगा सजा
Kanpur नगर के बाबू पुरवा में तैनात तत्कालीन क्षेत्राधिकारी अब्दुल समद (जो कि बाद में आईएएस बना और विशेष सचिव, उच्च शिक्षा से पिछले वर्ष 2022 में रिटायर हुआ ), किदवई नगर का तत्कालीन थानाध्यक्ष ऋषि कांत शुक्ल, कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक त्रिलोक सिंह, किदवई नगर थाने का सिपाही छोटे सिंह, काकादेव थाने में तैनात सिपाही विनोद मिश्रा एवं मेहरबान सिंह जांच में दोषी पाए गए थे !
भ्रष्ट आईएएस अब्दुल समद को छोड़ कर सभी पुलिस कर्मी अभी सेवा में हैं !