अदानी ग्रुप के जवाब पर अब हिंडेनबर्ग का पलटवार

ब्यूरो,

अदानी ग्रुप के जवाब पर अब हिंडेनबर्ग का पलटवार,
कहा – 88 में से 62 सवालों के जवाब ही नहीं मिले,

हिंडेनबर्ग रिसर्च ने आज (सोमवार, 30 जनवरी 2023) सुबह अदानी ग्रुप के इस जवाब का पलटवार किया है.

हिंडेनबर्ग ने अपने पलटवार में कहा कि अदानी ग्रुप ने उनकी ओर से पूछे गए 88 सवालों में से 62 के जवाब नहीं दिए हैं.

अदानी ग्रुप के CFO जुगशिंदर सिंह ने कहा कि हमसे जो 88 सवाल पूछे गए थे, हमने उन सभी का जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि उन सवालों में से 6 ऐसे सवाल थे जो परिवार के एक सदस्य से सम्बंधित थे, जिसमे केवल यह पूछा गया था कि कैसे वह अपना निजी ऑफिस चला रहे हैं.

उन्होंने कहा अदानी ग्रुप 11 साल में विनोद अदानी से नहीं मिली है और उनका कारोबार ग्रुप से एकदम अलग है.

हिंडेनबर्ग ने अदानी ग्रुप पर नया आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि हमें जो भी जवाब मिले हैं, उनमें मोटे तौर पर हमारे दावों को खारिज करने की कोशिश की गई है. हिंडेनबर्ग ने आगे कहा कि अदानी ग्रुप के जवाब के केवल 30 पन्ने ही उनकी रिपोर्ट से जुड़े मामलों से संबंधित हैं. बाकी 330 पन्नों में कोर्ट के आदेश, 53 पन्नों पर ऊंचे स्तर के फाइनेंशियल, आम जानकारी समेत उनके कॉरपोरेट पहल के बारे में बताया गया है…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *