ब्यूरो,
उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है। उत्तराखंड के चमोली जिले में सुबह एवलांच आया। भारत चीन सीमा पर स्थित मलारी गांव के पास कुंती नाले में ग्लेशियर टूटकर गिर गया। फिलहाल, नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है। इस घटना के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है।
वहीं, कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी के चलते हाईवे बंद हो गए हैं। हालांकि बर्फ की चादर में लिपटे टूरिस्ट स्पॉट्स पर पर्यटकों की तादाद बढ़ रही है। बात राजधानी दिल्ली की करें तो यहां शीत लहर चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यहां सोमवार को बारिश हो सकती है। राजस्थान के कई जिलों में बारिश और ओलों से फसलें बर्बाद हो गई हैं।