अलोक वर्मा, Jaunpur,
“पराक्रम दिवस” के रूप में मनाया गया नेता जी का जन्मदिवस देहरादून । भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष, आज़ाद हिंद फ़ौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जी की 127 वीं जयंती पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार आईएफ़डबल्यूजे और एबीकेएम के प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहाँ की आज नेता जी के पद चिन्हों पर चलते हुए देश को सर्वोपरि रखना होगा तभी भारत विश्व गुरु बनाएगा । नेता जी को याद करते हुए उन्होंने कहाँ की सुबाष चंद बोस जी के उद्देश्यों को ज़िंदा रखते हुए हमें उसपर चलना होगा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने उनके जन्मदिवस पर गांधी पार्क में पराक्रम दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित करते हुए उन्हें नमन किया । बता दे आज के दिन को पूरे भारतवर्ष में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।नेताजी के “जय हिंद” एवं “तुम मुझे खून दो,मैं तुम्हें आजादी दूंगा” के उद्घोष ने सभी को मातृभूमि के प्रति सच्चे समर्पण के लिये जागृत किया था ।वही आज कायस्थ शिरोमणि नेता जी सुबाष चंद बोस की 127 वीं जयंती “पराक्रम दिवस” के अवसर पर देहरादून के तिलक रोड स्थित प्रतिमा व गांधी पार्क स्थित प्रतिमा पर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा माल्यार्पण किया गया और उन्हें नमन करते हुए उनके उद्देश्यों पर चलने की शपथ ली गई ,जहाँ उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव , महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष अनिता सक्सेना , राजनीतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रवि सरन , प्रदेश कोषाध्यक्ष हितेंद्र सक्सेना देहरादून ज़िला अध्यक्ष जितेंद्र श्रीवास्तव सहित कई लोग उपस्थित रहे ।