छिताई न केवल एक राजकुमारी की मार्मिक गाथा

Alok Verma,Jaunpur,

ऐतिहासिक उपन्यास #छिताई न केवल एक राजकुमारी की मार्मिक गाथा है अपितु ये दस्तावेज है खैबर दर्रे से बलात् भारत में घुसे आततायियों द्वारा भारत के दक्षिण प्रदेशों पे पहले हमले का।
ये दस्तावेज है उत्तर को लांघ कर दक्षिण भारत की पवित्र भूमि को तुर्कों द्वार पददलित करना का। ऐतिहासिक उपन्यास ‘छिताई’ केवल किसी राजकुमारी के समर्पण या विवशता की कहानी भर नहीं अपितु ये उसी कालखंड में जन्मी एक राजकुमारी की वीरता और साहस का भी दस्तावेज है। ये कथा केवल अलाउद्दीन की बरर्बरता, कामुकता की नहीं बल्कि ये कहानी है राजपूतों के अदम्य साहस की।
सच तो ये है ये उपन्यास देवगिरि के पतन की कहानी भर नहीं बल्कि इसमें वो पवित्र श्लोक समाहित है जो बताते हैं कैसे दिल्ली के इस्लामी शासन की छाती पर पैर रखकर विजयनगर साम्राज्य की स्थापना हुई।
उपन्यास शीघ्र ही आपके सामने Aman Prakashan के द्वारा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *