पैदल रोड क्रास कर रही छात्रा की ट्रक से कुचलकर मौत

ब्यूरो,

ट्रक से कुचलकर छात्रा की मौत, VIDEO:साइकिल के साथ पैदल रोड क्रास कर रही थी, ट्रक रौंदता हुआ निकल गया।

रायबरेली में छात्रा को ट्रक ने रौंद दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि छात्रा साइकिल लेकर जा रही है। इसी दौरान पीछे से आ ट्रक ने छात्रा को टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिर गई। इसके बाद ट्रक ने उसे रौंद दिया। उसकी मौके पर मौत हो गई। लोगों के चीखने पर ट्रक चालक ब्रेक लगाता है। वारदात के बाद ट्रक को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के मुराई बाग चौराहे की है।

मृतक छात्र का नाम अंकिता मौर्य है। वह भागीरथी इंटर कॉलेज में दसवीं में पढ़ती थी। पिता अशोक मौर्य मोहल्ले में ही पान की दुकान चलाते हैं। इसी से परिवार का खर्चा चलता था। अंकिता मकर संक्रांति पर घर का सामान लेने के लिए मुराई बाग चौराहे पर गई थी।

त्योहार के चलते मार्केट में भीड़ थी। सामान लेने के बाद लौटते वक्त साइकिल लेकर पैदल सड़क पार कर रही थी। इसी दौरान ट्रक उसे रौंदते हुए निकल गया। दुकान में लगे CCTV कैमरे में यह घटना कैद हो गई।

प्रत्यक्षदर्शी दुकानदार ने बताया कि हम लोगों के चीखने के बाद ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक मारी। लेकिन, तब तक छात्रा पर ट्रक का पहिया चढ़ गया था। इसके बाद दौड़कर हम लोगों ने छात्रा को उठाया। मगर उसकी मौत हो चुकी थी। अगर समय पर ट्रक चालक ब्रेक मार देता तो शायद छात्रा की जान बच जाती।

हादसे के बाद से छात्रा के घर में चूल्हा तक नहीं जला है। मां रो-रोकर बेहोश हो जा रही। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया, “छात्रा के चाचा शीतला प्रसाद की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक ड्राइवर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *