ब्यूरो,
जी 20 सम्मेलन को लेकर एलडीए वीसी ने कोर कमेटी के साथ किया निरीक्षण
लखनऊ-लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जी-20 सम्मेलन को लेकर शहर में कराये जाने वाले सौंदर्यीकरण के कार्यों की थीम व डिजाइन निर्धारित करने के लिए कोर कमेटी के साथ शहीद पथ व अंसल ए0पी0आई0 सुशांत गोल्फ सिटी के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया, कोर कमेटी की अध्यक्ष ए0के0टी0यू के फैकेल्टी आफ आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग डिपार्टमेंट की डीन डाॅ0 वंदना सहगल, एमिटी विश्विद्यालय के प्रोफेसर जगबीर सिंह, आर्किटेक्ट आशीष मित्तल व रजनीश अग्रवाल समेत अन्य सदस्य व अधिकारी गण उपस्थित थे,कोर कमेटी द्वारा विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन करके दो दिनों में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।
उपाध्यक्ष डाॅ0 त्रिपाठी ने शहीद पथ से सेंट्रम होटल को जाने वाले मार्ग का निरीक्षण करते हुए सभी चैराहों को व्यवस्थित कराते हुए लाइटों को ठीक कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पूरे मार्ग पर डिवाइडर की नये सिरे से पेन्टिंग करायी जाए और आकर्षक फूलदार गमले लगाये जाए। साथ ही जहां-जहां भी सड़क क्षतिग्रस्त है, उसे जल्द से जल्द ठीक करा लें। उन्होंने सड़क किनारे स्थित हरित पट्टी की रेलिंग को पेंट कराकर हाॅर्टीकल्चर वर्क को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिये। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि क्षेत्र की सभी निर्माणाधीन बिल्डिंगों को ग्रीन नेट से ढकते हुए साफ-सफाई करायी जाए, इसमें यह विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी प्रकार की निर्माण सामाग्री अथवा स्कैब आदि सड़क पर दिखायी न दे। उपाध्यक्ष ने कहा कि पानी की टंकी व निर्मित बिल्डिंगों पर फ्लैक्स, बैनर व पेन्टिंग के माध्यम से जी-20 सम्मेलन की ब्राण्डिंग करायी जाए। इस मौके पर प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता और राजकुमार समेत अन्य अधिकारी व अभियंताउपस्थित थे,उपाध्यक्ष ने जी -20 सम्मेलन के दृष्टिगत कराये जाने वाले विभिन्न कार्यों की माॅनिटरिंग के लिए प्राधिकरण भवन में बने वाॅर रूम का निरीक्षण किया, उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी विभागों से समन्वय स्थापित करके प्रतिदिनि प्रगति रिपोर्ट ली जाय।