आईसी आईसी आई बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर पति समेत गिरफ़्तार

ब्यूरो,

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर को पति समेत CBI ने किया गिरफ़्तार, चंदा ने CEO रहते वीडियोकॉन को तीन हज़ार करोड़ का कर्ज दिया था, उसके एवज़ में चंदा के पति को वीडियोकॉन ने मज़बूत फ़ायदा दिया था !!

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वीडियोकॉन ग्रुप को रेगुलेशन के खिलाफ जाकर दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में ये गिरफ्तारी हुई है। जब ये लोन दिए गए थे उस समय चंदा बैंक में CEO और MD के पद पर थीं। इन लोन्स के NPA होने से बैंक को 1730 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि कोचर परिवार को एजेंसी हेडक्वार्टर बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। CBI ने आरोप लगाया कि वे अपने जवाबों में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। कोचर को शनिवार को CBI की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *