आलोक वर्मा, जौनपुर
जौनपुर की नायाब विरासत है किला
कल कई सालों के बाद किला घूमने गया, इतनी खूबसूरत ईमारत हमारे शहर में है और हमें इसकी अहमियत का अंदाजा नहीं है, हमारी नायाब विरासत का एक बेहतरीन नमूना है जौनपुर का किला।
बड़ा अफसोस होता है कि न तो हम और आप न तो हमारे राजनीतिक दल और न ही हमारी सरकार ने इस विरासत को महत्व दिया है आज अगर सरकार जौनपुर की शानदार इमारतों को प्रचार प्रसार करती तो बनारस आने वाले बहुत से पर्यटक यहां आते और शहर के लोगों को आय का साधन मिलता, आजतक किसी भी सरकार ने इस तरह से नही सोचा यही दुःख है।
मैं जौनपुर के नेताओं, वकीलों,बुद्धजीवियों, व्यापारियों,डॉक्टरों, धार्मिक नेताओं हर खास और आम आदमी से हाथ जोड़कर अपील करता हूँ कि आप लोग अपनी विरासत का ख्याल रखें।
जौनपुर नगर पालिका के अगले चेयर मैन से ये गुजारिश रहेगी कि नगर की सभी प्राचीन इमारतों की बढ़िया देखभाल की जायेगी और हर आधुनिक सुविधाओं और उनकी साफ सफाई और संरक्षण का विशेष ध्यान दिया जायेगा।
जिला प्रशासन और नगर पालिका यदि चाहे तो इन सभी इमारतों के लिए एक अलग से टैक्स लगाकर इनको विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त करें।
जौनपुर के नौजवानों और सभी निवासियों से एक अपील है कि आप लोग महीने में एक बार किला घूमने जरूर जायें।