बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह का मुम्बई में मनाया गया जन्मदिन

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

मुंबई : जौनपुर के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद धनंजय सिंह का जन्मदिन मुम्बई में मनाया गया।उनके समर्थकों ने केक काट कर जश्न मनाया और उनके दीर्घायु होने की दुआ की।इस मौके पर उपस्थित लोगों ने धनंजय सिंह के राजनैतिक और सामाजिक जीवन पर चर्चा की।लोगों ने कहा कि जिस तरह वह गरीबों, मज़लूमों और मजबूरों की मदद करते हैं ऐसी मिसाल कहीं और देखने को नहीं मिलती।

यूपी के जौनपुर ज़िले में कई बार विधायक औए सांसद रहे धनंजय की लोकप्रियता पुर्वांचल ही नही प्रदेश की सीमाओं के बाहर भी है।जनतादल यू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद धनंजय सिंह के जन्मदिम पर उनके दर्जनों समर्थम मुम्बई के उपनगरीय क्षेत्र वसई में जुटे।यहां अगस्टीन स्कूल के पास हुए एक कार्यक्रम में समर्थकों ने केक काट कर जश्न मनाया और अपने नेता के अच्छे स्वास्थ्य, लम्बी उम्र के लिए दुआएँ भी की।

इस अवसर पर पत्रकार खुर्शीद अनवर खान, व्यवसायी अनिल गुप्ता, नसीम अहमद, रमेश श्रीवास्तव, मनोज यादव, सैयद भाई, रिजवान अहमद आदि मुख्यरूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *