जगदीशपुर निवासी युवक की करेंट लगने से मौत

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

सिरकोनी, जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी युवक की करेंट की चपेट में आने से सात मंजिल से गिरकर मुंबई में मौत हो गयी जिसकी जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पवन गौड़ मुम्बई में रहकर रोजी रोटी कमा रहा था। वह बेल्डिंग का काम करता था। बुधवार को मुंबई में किसी बिल्डिंग के बाहरी हिस्से में बेल्डिंग का काम कर रहा था। वह काम करते समय करेंट की चपेट में आ गया। करेंट लगते ही वह सातवें महले से नीचे जमीन पर गिर गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसकी मौत की सूचना पर मुंबई रहने वाले गांव के लोग तथा रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया। बता दें कि वह वह काफी मिलनसार तथा मृदुभाषी था। मृतक की 4 लड़कियां और एक लड़का है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *