घर के बंटवारे को लेकर विवाद , दो लोगों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, दुकान में की तोड़फोड़

आलोक वर्मा, जौनपुर, ब्यूरो,

जौनपुर। घर के बंटवारे के विवाद को लेकर दो लोगों के बीच जमकर लात -घूंसे चले और दुकान में तोड़फोड़ हुई , यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है , यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है , पुलिस ने इस मामले दोनों तरफ के तीन लोगों को गिरफ्तार करके शांति भंग करने के मामले चालान कर दिया । यह मामला मड़ियाहूं थाना क्षेत्र के नदियांव गांव का है। दिन दहाड़े हुई इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।

आपको बता दें कि जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कोतवाली अंतर्गत ग्राम सभा नदियांव गांव के जंगी रोड निवासी मुकुंद लाल पटेल और उनकी पत्नी माधुरी देवी ब्यूटी पार्लर एवं इलेक्ट्रॉनिक स्टोर का दुकान चलाकर अपनी जीविका चला रहे हैं जिनका मूल निवास दबिलहा थाना बरसठी है घर के झगड़े के विवाद को लेकर दबंग युवक नायब पटेल जंगी रोड बाजार पहुंचकर दुकान में तोड़फोड़ शुरू कर दिया जिसमें कांच के बने काउंटर को बुरी तरह से तोड़ दिया और सामान भी क्षतिग्रस्त कर दिया मना करने पर मुकुंद लाल पटेल एवं उनकी पत्नी माधुरी देवी को बुरी तरह से मारा पीटा जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

बताया जाता है कि गांव का विवाद चल रहा था उनके ही पाटीदार दबंग पड़ोसी नायब पटेल द्वारा माधुरी पटेल और मुकुंद लाल पटेल उनके देवर दिनेश पटेल को दुकान में घुसकर जमकर लाठी-डंडे व लात घूसो से पीटा जिससे माधुरी पटेल मुकुंद लाल, पटेल दिनेश लाल पटेल घायल हुए और मड़ियाहूं कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिए जिसका एनसीआर दर्ज हुआ एनसीआर में 323 504 427 दर्ज किया गया मड़ियाहूं पुलिस अपनी कार्रवाई करते हुए 151 में चालान किया माधुरी पटेल का आरोप है कि हमारे पड़ोसी बहुत ही दबंग है हमारे दुकान में घुसकर तोड़फोड़ किए हम लोगों को मारा पीटा गया आए दिन हम लोगों को धमकी देते रहते हैं उनसे हमेशा हमें डर बना रहता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *