यूपी पुलिस के सुपरकॉप रहे राजेश पांडे को एक और अहम जिम्मेदारी मिली

ब्यूरो,

Lucknow

यूपी पुलिस के सुपरकॉप रहे राजेश पांडे को एक और अहम जिम्मेदारी मिली

हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में लंबी सुनवाई के बाद गठित की थी 3 सदस्य कमेटी। कमेटी ने मंदिर संचालन के लिए 11 सदस्य ट्रस्ट की घोषणा की।

अलीगंज के ऐतिहासिक हनुमान मंदिर के संचालन के लिए बनाई गई ट्रस्ट में राजेश पांडे सचिव बने

वर्तमान में राजेश पांडेय यूपीडा में नोडल ऑफिसर है।

जस्टिस अरविंद त्रिपाठी ट्रस्ट के अध्यक्ष, जय शंकर मिश्रा उपाध्यक्ष बनाए गए

ट्रस्ट में ias नवनीत सहगल लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व चीफ प्रॉक्टर निशि पांडे भी शामिल की गई

लखनऊ के cjm और dm ट्रस्ट में पदेन सदस्य होंगे

अलीगंज श्री महावीर ट्रस्ट का विवाद हाईकोर्ट में लंबित था.

हाईकोर्ट ने रिटायर्ड जस्टिस कामेश्वर नाथ, svs राठौड़ और रेखा दिक्षित की कमेटी गठित को नया ट्रस्ट बनाने की जिम्मेदारी दी थी

3 रिटायर्ड जस्टिस की कमेटी ने अलीगंज हनुमान मंदिर के संचालन के लिए नए ट्रस्ट की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *