ब्यूरो,
बहराइच में बड़ी घटना
बारावफात के जुलूस में उतरा हाई वोल्टेज करेंट
5 की मौत 3 घायल
बहराइच –
नानपारा थाना क्षेत्र के माशूक पुर में बारावफात के जुलूस के दौरान झंडे के रॉड में उतरा हाई वोल्टेज करेंट
करंट की चपेट में आने व उस के बाद मची भगदड़ से 5 लोगों की मौके पर ही हुई मौत 3 लोग बुरी तरह घायल
जुलूस की खुशियां पल भर में मातम में बदलीं
जुलूस मुहम्मदी में हाई वोल्टेज विद्युत लाइन से छ लोगो की मौत आधा दर्जन घायल
निलय टाइम्स लखनऊ
जिले के कोतवाली नानपारा के ग्राम भगड़वा में देर रात जुलूस जुलूस मुहम्मदी निकाला जा रहा था करीब 3 से 4 बजे प्रातः काल के समय जुलूस जैसे ही मासूपुर में पहुंचा जुलूस में शामिल ठेला जिसपर स्टील की रॉड से ऊपर ग्यारह हजार बोल्टेज की विद्युत लाइन से टच करने से मौके पर है छ लोगो की मौत हो गई आधा दर्जन लोग घायल है मौके पर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार जिलाधिकारी डा दिनेश चंद बचाव कार्य में खुद मौजूद है विद्युत लाइन उतरने से भगदड़ मच गई जिससे काफी लोगो को चोट आई है।घटना आज तीन से सुबह चार बजे की है