ब्यूरो,
झांसी-
3 लड़कियों के शव मिलने से मचा हड़कंप,सपरार बांध के पास मिले तीनों लड़कियों शव,सूचना पर पहुंची पुलिस पानी में पड़े मिले तीनों लड़कियों के शव कब्जे में लेकर शिनाख्त करने में जुटी, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया,मऊरानीपुर के सपरार बांध के पास की घटना !!