ब्यूरो,
लखनऊ – वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरी आई सीएम आवास पर कॉल।
आधी रात को 5 कालीदास मार्ग आए धमकी भरे फोन को ड्यूटी स्टाफ ने किया था रिसीव।
धमकी देने वाले से ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे हो? पूछते ही कॉलर ने काटा फोन।
ड्यूटी स्टाफ ने सीनियर अधिकारियों को दी इस मामले की जानकारी, साइबर टीम हो गई एक्टिव।
लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस से की इस मामले में साझेदारी, कोर्ट की बढ़ाई गई सुरक्षा।
मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए पुलिस पहुंची वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता के पास।
हिरासत में लिए गए सब्जी विक्रेता ने कहा उसका मोबाइल हो चुका है चोरी, किसने की कॉल उसको नहीं है पता।
जिस नंबर से आई है धमकी भरी कॉल वो है सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर नंबर।
वाराणसी के जिस कोर्ट को बम से उड़ाने की मिली है धमकी उसमें ही चल रहा है ज्ञानव्यापी मामले का केस।
कोर्ट ने ज्ञानव्यापी मामले पर फैसला रखा हुआ है सुरक्षित, 8 अक्टूबर को सुनाया जाना है फैसला।
सीएम आवास पर वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की गुरुवार को आई थी धमकी भरी कॉल।।