Alok Verma, Jaunpur, ब्यूरो
जौनपुर। मछलीशहर थाने की पुलिस ने दो गैंगेस्टर पर बडी कार्रवाई करे हुए 32 लाख रुपये से अधिक संपत्ति को कुर्क किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से अपराध जगत में हड़कम्प मच गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में प्र0नि0 मछलीशहर देवानन्द रजक द्वारा अभियुक्त / गैंग सदस्य नेहाल उर्फ नियाज अहमद पुत्र स्व0 वहीद निवासी सादीगंज कस्बा व थाना मछलीशहर जौनपुर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित सम्पत्ति से अपनी पत्नी श्रीमती अमीना बेगम के नाम से कस्बा म0शहर स्थित खाता संख्या 1252 आराजी संख्या 3212मि0/0.0520 में से 0.32 हे0 जिसकी मालियत कुल 4160000/- ( इकतालिस लाख साठ हजार) रूपये है । जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर महोदय के आदेश दिनांकित 27.09.2022 द्वारा उपरोक्त मो0सा0 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया गया है ।
दूसरी करवाई थाना मछलीशहर पुलिस द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त सुरेंद्र गौड़ पुत्र हरीलाल गौड़ की अपराध से अर्जित सम्पत्ति नब्बे हजार रू0 की मोटरसाइकिल को धारा 14(1) गैगेस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया।
प्र0नि0 मछलीशहर श्री देवानन्द रजक द्वारा मुंगराबादशाहपुर थाने पर गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-212/22 में अभियुक्त/ गैंग सदस्य सुरेंद्र गौड़ पुत्र हरीलाल गौड़ निवासी कोटिला थाना सुजानगंज जनपद जौनपुर द्वारा आपराधिक कृत्यों से अर्जित संपत्ति से पल्सर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी-72 बीए-8793 खरीदा गया था जिसकी बाजार कीमत करीब 90000 रुपये है। उक्त मोटर साइकिल को जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर महोदय के आदेश दिनांकित 27.09.2022 द्वारा उपरोक्त मो0सा0 को गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत जब्त किया गया है ।