ब्यूरो,
जौनपुर। आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार की अमृत योजना के अन्तर्गत तैयार करायी जा रही जीआईएसआईएस बेस्ड ‘पुनरीक्षित जौनपुर महायोजना 2031, के प्रारूप की प्रदर्शनी बीते 2 से 5 मई तक स्थानीय कलेक्टेªट परिसर में किया गया था। जनसामान्य से सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गयी थीं जिसके क्रम में प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों के निस्तारण की सुनवाई जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में शासन द्वारा गठित समिति द्वारा प्रेक्षागृह कलेक्टेªट में आगामी 6 से 7 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 एवं अपरान्ह 12 से 2 बजे तक की जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये आयुष चौधरी नियत प्राधिकारी/नगर मजिस्टेªट विनियमित क्षेत्र जौनपुर ने समस्त आपत्तिकर्ताओं एवं सुझावदाताओं से अपील किया कि उक्त तिथि व समय पर उपस्थित होकर अपना पक्ष प्रस्तुत करें।