ब्यूरो,
बरेली: उर्स-ए-रजवी के लिए ऑडियो लाइव प्रसारण शुरू जामियातुर रजा के आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद ने बताया पिछले कई वर्षों से उर्स के सभी कार्यक्रम को विश्वभर के लिए ऑनलाइन प्रसारण किया जाता रहा है।
आला हजरत के 104वां उर्स-ए-रजवी का आगाज शुरू हो गया है। उर्स की सभी रस्में काजी-ए-हिंदुस्तान मुफ्ती मोहम्मद असजद रजा खां कादरी की सरपरस्ती और जमात रजा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उर्स प्रभारी सलमान मियां की सदारत में होंगी। उर्स की देखरेख जमात रजा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान मियां करेंगे।
जमात रजा के प्रवक्ता समरान खान ने बताया जायरीन की आमद शुरू हो गई है। उर्स कोर कमेटी के शमीम अहमद ने बताया जायरीनों की सुविधाओं के लिए सिटी स्टेशन से मदरसा जामियातुर रजा तक 21 सितंबर सुबह 9 बजे से 23 सितंबर दोपहर 2 बजे तक निशुल्क बसों का इंतजाम किया गया है। जो तीनों दिन 24 घंटे जायरीन के लिए रहेंगी।
उर्स-ए-रजवी के लिए ऑडियो लाइव प्रसारण शुरू जामियातुर रजा के आईटी सेल प्रभारी अतीक अहमद ने बताया पिछले कई वर्षों से उर्स के सभी कार्यक्रम को विश्वभर के लिए ऑनलाइन प्रसारण किया जाता रहा है। दो साल से कोरोना के कारण उर्स ऑनलाइन मनाया जा रहा था। जो मुरीद किसी कारण उर्स में नहीं आ पा रहे हैं, वह ऑनलाइन के माध्यम उर्स में शिरकत कर सकते है। दरगाह ताजुश्शरिया और मदरसा जामियातुर रजा में उर्स के होने वाले तीन दिन के कार्यक्रम को वेबसाइट लिंक पर घर बैठे ऑडियो लाइव प्रसारण सुन सकते हैं। डॉ. मेहंदी हसन, शमीम अहमद, हाफिज इकराम रजा खां, मोईन खान, समरान खान, कौसर अली, फैजान रजा आदि ने स्थल का जायजा लिया।
मंगलवार दोपहर तीन बजे को एडीजी जोन राजकुमार, आईजी रेंज रमित शर्मा, कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, डीएम शिवाकांत दिवेदी और एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया उर्स स्थल इस्लामियां ग्राउंड पहुंचे। वहां सुरक्षा के इंतजाम देखे गए। किन-किन प्वाइंट पर सुरक्षा टीमें रहेंगी। कहां-कहां भीड़ रहेगी। उन प्वाइंट पर भीड़ नियंत्रण सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने को निर्देश दिए। एडीजी ने मौके पर पुलिस ड्यूटी चार्ट देखाकर ग्राउंड के कोने कोने तक सुरक्षा कर्मी तैनात करने को कहा है। एडीजी ने डयूटी चार्ट को सही बताया। इस्लामियां ग्राउंड में उर्स आयोजक व मौजूद जिम्मेदारों से विस्तार से बात की गई। इसके बाद अधिकारी मथुरापुर स्थित उर्स स्थल को रवाना हो गए। कुल वाले दिन मथुरापुर में भी अच्छी खासी भीड़ रहेगी।
चौपला और इसके आगे मथुरापुर तक जाने वाली बसें इसी रास्ते पर मिनी बाईपास किला ओवर ब्रिज, सिटी सब्जी मंडी होकर चौपला ओवरब्रिज तक वापस पार्किंग स्थल रेलवे माल गोदाम रोड सुभाषनगर पर खड़ी होंगी।
– मुरादाबाद, रामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहन परसाखेड़ा से बड़ा बाईपास होकर नैनीताल, पीलीभीत, लखनऊ जा सकेंगे।
– लखनऊ की ओर से आने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहे से बड़ा बाइपास पीलीभीत, नैनीताल, रामपुर जा सकेंगे।
– रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत एवं बरेली की ओर से बदायूं की तरफ जाने वाले भारी वाहन इन्वर्टिस चौराहे से फरीदपुर, बुखारा मोड़, रामगंगा होकर जाएंगे। इसी रास्ते से आयेंगे।
– लखनऊ से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर से बुखारा मोड, रामगंगा होकर जाएंगे। बदायूं से लखनऊ की ओर जाने के लिये भारी वाहन रामगंगा तिराहे से बुखारा मोड़, फरीदपुर होकर जायेंगे।
– यहां से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर की तरफ नहीं आएगा। बड़ा बाइपास से निकलेगा।
– भारी वाहन जाता है तो इज्जतनगर की ओर मोड़ दिया जायेगा, नैनीताल रोड से बड़े बाइपास से निकलेगा।
– बिलवा पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
– बड़ा बाईपास विलय धाम पुल के नीचे से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा।
– बड़ा बाइपास से अंदर शहर की तरफ कोई भी भारी वाहन नहीं आयेगा। बड़ा बाइपास जीरो प्वाइंट से भारी वाहन ट्रांसपोर्ट नगर तक आ जा सकेंगे।
– सेटेलाइट की तरफ से कोई भी भारी वाहन शहर में अंदर की तरफ आता है तो उसे बियावानी तिराहा से लाल फाटक रोड पर मोड़ दिया जायेगा।
– बदायूं की तरफ से आने वाला भारी वाहन लाल फाटक, बियावान कोठी तिराहा की ओर होकर जायेगा। करगैना की तरफ भारी वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा।
– सेटेलाईट से कोई भी भारी वाहन अंदर शहर क्षेत्र में प्रवेश नहीं करेगा। इससे काफी हद तक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। जायरीनों को भी उर्स तक पहुंचने में सहूलियत होगी।
जीआईसी पार्किंग स्थल में कार हल्के वाहन खड़े होंगे। रेलवे मनोरंजन सदन पार्किंग में बसे रहेंगी। अनाथालय डीएवी कॉलेज पार्किंग स्थल में पत्रकार वीआईपी बाइक और कार से जा सकेंगे। रेलवे यार्ड सुभाषनगर में चौपला चौराहा से सुभाषनगर की ओर मोड़कर गाड़ी खड़ी की जाएगी। बिशप मंडल इंटर कॉलेज ग्राउंड में ट्रैक्टर हल्के वाहनों की पार्किंग होगी। भर जाने पर चौकी चौराहे से दाहिने और मेथाडिस्ट कॉलेज पर पार्किंग कराई जाएगी। मेथोडिस्ट कॉलेज, पार्किंग स्थल, बिशप मंडल इंटर कॉलेज ग्राउंड के बाद चौकी चौराहे से दाहिने पार्किंग कराई जायेगी। आजाद इंटर कॉलेज श्यामगंज, सेटेलाइट की ओर से आने वाले हल्के वाहन बिशप मंडल इंटर कॉलेज, मेथोडिस्ट कॉलेज की पार्किंग भर जाने के बाद यहां खड़े होंगे। पुरानी जिला जेल परिसर में जरूरत पड़ने पर जेल परिसर एवं सड़क पर पार्किंग 23 सितंबर को कराई जाएगी।
जायरीनों की मेहमाननवाजी के लिए उतरी टीम
उर्स-ए-रजवी पर देश विदेश से आने वाले जायरीन की मेहमानवाजी का दौर शुरू हो गया है। तहरीके तहफ्फूज सुन्नियत और रजा फोर्स से जुड़े तमाम लोगों ने जिम्मेदारी संभाल ली है। परवेज नूरी ने बताया कि उर्स की सभी तैयारियां पूरी है। जायरीन के ठहरने के लिये शहर के कई स्कूलों में बरात घरों में इंतजाम किये गये हैं। दरगाह स्थित अफ्रीकी हॉस्टल, मेहमान खाना, मदरसा मन्जरे इस्लाम में पूरे इंतेजाम है।
इस्लामिक स्टडी सेंटर पर होंगे कार्यक्रम
मथुरापुर स्थित इस्लामिक स्टडी सेंटर पर उर्से रजवी के तीन दिन कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जमात रजा-ए-मुस्तफा के शमीम अहमद ने बताया कि जायरीन के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं।