ब्यूरो,
लखनऊ के ओमेक्स अपार्टमेंट के 18वें माले की सीढ़ियों से बच्ची नीचे गिर गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हदयविदारक घटना से पूरे अपार्टमेंट में कोहराम मच गया।
लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी कोतवाली क्षेत्र में शहीदपथ के किनारे ओमेक्स रेजीडेंसी-दो में मंगलवार शाम 18 वें माले से साढ़े तीन साल की बच्ची तान्या सीढ़ियों से नीचे बेसमेंट में जा गिरी। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हदयविदारक घटना से पूरे अपार्टमेंट में कोहराम मच गया। घटना के समय तान्या की मां फ्लैट नम्बर 1802 में अपर्णा गुप्ता के यहां काम कर रही थी। इसी दौरान तान्या खेलते हुये सीढ़ी के पास पहुंच गई और बीच में बनी जगह से वह फिसल कर सीधे बेसमेंट में जा गिरी। बेसमेंट के गार्ड ने बच्ची को खून से लथपथ देखा तो शोर मचाया। अपार्टमेंट के लोग वहां पहुंचे पर बच्ची की मौत हो चुकी थी।
अपर्णा गुप्ता के यहां हरदोई अतरौली निवासी बृजकिशोर चौरसिया की पत्नी पूनम घरेलू काम करती है। वह रोजाना की तरह बेटी तान्या को लेकर उनके यहां काम करने पहुंची थी। पूनम बच्ची को कमरे में बैठाकर काम करने लगी। इसी बीच तान्या खेलते हुये फ्लैट से बाहर आ गई। वह सीढ़ी के पास पहुंच गई थी। इसी दौरान पूनम की नजर उस पर पड़ी। सीढ़ी के पास उसे झांकते हुये देख वह तेजी से बाहर निकली पर तब तक तान्या सीढ़ी के किनारे बनी खाली जगह पहुंच गई थी। यहां पैर फिसलने से वह सीधे बेसमेंट में जा गिरी थी। बच्ची के गिरने की आवाज सुनकर पार्किंग में बैठा गार्ड दौड़ा। इस बीच पूनम बच्ची को नीचे गिरता देख चीख पड़ी थी। अपर्णा भी कुछ लोगों के साथ नीचे पहुंची लेकिन तब तक तान्या की मौत हो चुकी थी।