ब्यूरो,
ईओ पर धांधली का सभासद ने लगाया आरोप
-टेंडर निकलने के पहले ही हो गया नाला निर्माण
-कहीं न दिखाई देने वाले अखबार में दिया जाता है टेंडरों का विज्ञापन
फतेहपुर ,खागा नगर पंचायत खागा के ईओ लाल चंद्र मौर्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए वकीलों व सभासदों ने शासन स्तर तक शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। इससे पूर्व सभासदों ने प्राचीन पक्का तालाब के संरक्षण/संवर्धन हेतु शासन को पत्र लिखा था। जिसके बाद विभाग से 18 लाख रूपये अवमुक्त किया गया। पैसा आने के बाद भी आज तक पक्का तालाब में कोई काम नही हुआ है। शिकायत कर्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा है कि नगर पंचायत खागा में विकास कार्यों में खर्च की जा रही विकास धनराशि को गबन करने का खेल खूब फल-फूल रहा है। उन्होन बताया कि नगर पंचायत द्वारा 27 अगस्त को टेंडर समाचारा पत्रों में प्रकाशित किया गया उक्त टंेडर में वार्ड नं. 11 में गिरिजा देवी गेट से ओमप्रकाश के मकान तक आरसीसी नाला निर्माण कराये जाने का टंेडर निकालने के पूर्व ही उक्त नाले का मानक के विरूद्ध ही निर्माण कर दिया गया है। और निर्माण हो जाने के कई माह बाद उक्त निविदा का प्रकाशन किया गया है। इसी तरह बहुत से विकास कार्य ऐसे हैं जो मौके पर हुए ही नही हैं और उनका धन नगर पंचायत अधिकारी द्धारा घालमेल करके पैसा अपनी-अपनी जेबों में भर लिया है। आरोप है कि मात्र कागजी कोरम को पूरा कर फर्जी टेण्डर निकाले जाते हैं। ऐसे अखबारों में टेंडर दिया जाता है जो मानक को पूरा ही नही करते है। मामले में ईओ लाल चंद मौर्या से बात करने पर साहब का कहना था कि शिकायत आई है तो हम क्या करें। इतना कहने के बाद साहब ने फोन काट दिया।